उदयपुर, 01 नवम्बर। मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. के बीच संचालित की जा रही वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन के किराए को युक्ति संगत बनाते हुए रेलवे ने परिवर्तित किराया सूची जारी की है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार आमजन एवं पर्यटकों के सुझावों के मद्देनजर 07 नवम्बर 2023 से इस ट्रेन की किराया सूची तथा इसके संचालन दिवस में बदलाव किया जा रहा है। अब मारवाड़ के अलावा अन्य स्टेशनों (खामलीघाट व फुलाद) से बैठने अथवा उतरने पर किराए में कमी की गई है। ट्रेन के कोच में एनाउंसमेंट के साथ टीवी स्क्रीन लगाए जाने का भी प्रस्ताव है, जिसमें पूरे मार्ग एवं गोरमघाट की वादियों के बारे में पर्यटकों को जानकारी दी जाएगी।

यह रेलसेवा 07 नवम्बर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को संचालित होगी। गाड़ी संख्या 00961, मारवाड़ जं.-खामलीघाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा का संचालन 05 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही, यह रेलसेवा मारवाड़ से 07 नवम्बर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार के स्थान पर अब प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को मारवाड़ जं. से सुबह 08.30 बजे रवाना होकर वापस शाम 05.20 बजे मारवाड़ पहुंचेगी। शनिवार व रविवार को ग्रुप बुकिंग का प्रावधान यथावत रखा गया है।

ट्रेन की परिवर्तित किराया सूची इस प्रकार है-

सेक्शन किराया सेक्शन किराया
मारवाड़ जं –खामलीघाट 1000/- खामलीघाट- मारवाड़ जं 1000/-
मारवाड़ जं –फुलाद 500/- फुलाद- मारवाड़ जं 500/-
फुलाद –खामलीघाट 600/- खामलीघाट –फुलाद 600/-
मारवाड़ जं –खामलीघाट -मारवाड़ जं (राउन्ड ट्रिप) यथावत पूर्व की भांति 1900/-

नोट – सभी किराये मे मूल किराया, आरक्षण चार्ज व जी एस टी शामिल है

मारवाड़ जं.-खामलीघाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा की समय सारणी –

 

स्टेशन

गाड़ी सं. 00961 मारवाड़ जं.-खामलीघाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज स्पेशल
मंगल, बुध, शुक्र मंगल, बुध, शुक्र
आगमन प्रस्थान
मारवाड़ जं 08:30
फुलाद 09:20 09:35
खामलीघाट 11:00 14:40
फुलाद 16:00 16:15
मारवाड़ जं 17:20

 

|