उदयपुर, 01 नवम्बर। नगर निगम उदयपुर के तत्वावधान में नगर निगम प्रांगण में होने वाला उदयपुर का दीपावली मेला 2 नवम्बर से शुरू होगा। इस मेले की रंगत 15 दिन तक जमेगी। राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने से इस बार मेले में आचार संहिता के नियम लागू रहेंगे। मेले का उद्घाटन 2 नवम्बर शाम 7 बजे संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट एवं जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल करेंगे।
नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि मेले में 8 नवम्बर तक प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या रहेगी। हाट बाजार व झूले पहले दिन से 16 नवम्बर तक रहेंगे। मेले में प्रवेश पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा।
सांस्कृतिक संध्या के शुरुआती 2 दिन 2 व 3 नवम्बर को स्थानीय प्रतिभा नाइट व उभरते सितारे का आयोजन किया जाएगा। 4 नवम्बर को संगीत संध्या पर अंजुषा शर्मा एवं जॉली मुखर्जी के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। अंजुषा शर्मा एवं जॉली मुखर्जी ने अपनी गायकी के बल पर देश में अलग छाप छोड़ी है। 5 नवम्बर को प्रसिद्ध भजन गायक पूजा नथानी एवं अतुल पंडित की भक्तिगीतों की प्रस्तुतियां रहेंगी। 6 नवम्बर को लाफ्टर नाइट का आयोजन होगा जिसमें लाफ्टर कलाकार वीआईपी, दीपक राजा एवं राजा रेन्चो उदयपुरवासियों को गुदगुदाएंगे। 7 नवम्बर को डांस नाइट में डांस इण्डिया डांस फेम सुशांत खत्री का चयन किया गया है। सुशांत देश में प्रसिद्ध डांसर में सम्मिलित किये जाते हैं। 8 नवम्बर को वंडर सीमेंट द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ आमजन के मनोरंजन के लिए झूले एवं विभिन्न प्रकार की खाने-पीने एवं खरीदारी के लिए दुकानें भी लगवाई गई हैं।
मेले में दुकानें व झूले लगाने से निगम को कुल 1.59 करोड़ रुपये की आय हुई है। सांस्कृतिक संध्याओं के लिए विशाल मंच तैयार किया गया है। प्रेस दीर्घा, वीआईपी दीर्घा, दर्शक दीर्घा व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कवरेज के लिए मचान भी बनाया है। बेरीकेट्स पर जालियां लगाई गई हैं जिससे सुरक्षा में कोई खलल उत्पन्न नहीं हो। दुकानों को इस तरह लगवाया है कि जिसमे जनता को किसी भी दुविधा का सामना नहीं करना पड़े। आयोजन स्थल पर पृथक से नित्य प्रतिदिन सफाई के लिए अलग से सफाई टीमें लगाई गई हैं तथा सम्पूर्ण प्रांगण में जगह-जगह कचरा पात्र रखे गये हैं, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए फायर बिग्रेड के निकलने के लिए प्रवेश द्वारों का विशेष ध्यान रखा गया है, उन्हें ऊंचा बनाया गया है जिससे फायर बिग्रेड को निकलने में कोई असुविधा न हो। दर्शकों की सुविधा को देखते हुए निगम प्रांगण में जगह-जगह प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे जिन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों से मेला प्रांगण की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
सांस्कृतिक संध्याओं के लिए तैयार किए गए मंच पर प्रतिदिन कार्यक्रम अनुरूप डेकोरेशन किया जाएगा। निगम प्रागंण पर विशेष आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। निगम प्रांगण में सिरीज बल्ब, ट्यूब लाइट, एलईडी लाइट आदि लगाई गई हैं, इसके अलावा निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है जिससे मेलार्थियों को कोई असुविधा न हो। आमजन की सुविधा के लिए टाउनहॉल की नवनिर्मित पार्किंग, आर.सी.ए. लिंक रोड, फतेह स्कूल परिसर अंदर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मेले का निगम द्वारा दुर्घटना बीमा भी करवाया गया है।