कोलकाता, 21 अक्टूबर। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य राकेश कुमार पाण्डेय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्योतिष में उनके योगदान हेतु ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई है।
उन्हें यह उपाधि शनिवार 19 अक्टूबर को पांडिचेरी में यूनिवर्सिटी के वार्षिक समारोह में प्रदान की गई । आचार्य राकेश कुमार पाण्डेय का ज्योतिष के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है। आपके द्वारा पिछले 32 वर्षों से व्रत एवं त्यौहार सरल पंचांग की लाखों प्रतियां प्रकाशित कर निःशुल्क वितरित की जाती जा रही हैं जो जनमानस को व्रत, त्यौहार, भद्रा, पंचक, नक्षत्र, लग्न, मुहूर्त इत्यादि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराती हैं । कोलकाता महानगर का मुहूर्त तो आप द्वारा ही निकाला जाता है । आपकी सटीक ज्योतिषीय काल गणना अतुलनीय है । आपसे शिक्षा प्राप्त कर अनेकों ज्योतिषी विभिन्न क्षेत्रों में ज्योतिष का प्रसार कर रहे हैं । आपको बनारसश्री और बनारसरत्न, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड सहित अनगिनत अवॉर्ड प्राप्त हो चुके हैं । इसके अलावा आपके द्वारा संकलित व सम्पादित ग्रन्थ देवार्चन विधि प्रबन्ध: जो विद्वानों के मध्य लोकप्रिय है।