कोलकाता, 18 अक्टूबर। राज्य की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है। इस इस बीच मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर मंथन जारी है। चुनाव में कांग्रेस के साथ पार्टी का गठबंधन होगा या नहीं, इसे लेकर जल्द फैसला होने की उम्मीद है। माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम फिलहाल इंग्लैंड में हैं, इसलिए उपचुनावों के मद्देनजर पार्टी नेतृत्व ने गुरुवार देर रात तक वर्चुअल बैठक के जरिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया है।
बैठक में तय हुआ है कि छह विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी पार्टी की सचिव मंडली के छह सदस्यों को सौंपी जाएगी। कूचबिहार की सिताइ विधानसभा सीट के लिए जीवेश सरकार, अलीपुरद्वार के मदारीहाट के लिए जी. आलम, उत्तर 24 परगना के नैहाटी के लिए श्रीदीप भट्टाचार्य, हड़ोआ के लिए पलाश दास, मेदिनीपुर के लिए सुजन चक्रवर्ती, और बांकुरा के तालडंगरा के लिए अमिय पात्र को चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है।
शुक्रवार को शाम 5.30 बजे माकपा के चेयरमैन विमान बसु ने राज्य वाम मोर्चा की बैठक बुलाई है। माकपा के सचिव मोहम्मद सलीम की गैरमौजूदगी में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस या अन्य दलों के साथ समन्वय का कार्य कौन करेगा, यह एक अहम सवाल है। इसके अलावा, पार्टी ने माकपा (माले) लिबरेशन के साथ भी बातचीत करने का इरादा जताया है ताकि एक बड़ा वामपंथी गठबंधन बनाया जा सके, भले ही कांग्रेस के साथ समझौता न हो। अब देखने की बात यह होगी कि माकपा और वाम मोर्चा इस उपचुनाव में किस रणनीति के साथ आगे बढ़ेंगे।