जयपुर, 15 अक्टूबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हाल ही में समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर के सफल आयोजन के बाद सीईटी सीनियर सैकेंडरी स्तर परीक्षा के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस परीक्षा का आयोजन राज्य भर में 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक तीन दिन तक प्रतिदिन दो पारियों में किया जाएगा।
परीक्षा के लिए अधिकतम विद्यार्थियों को उनके गृह जिले में परीक्षा केंद्र देने की कवायद की जा रही है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में करीब 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इस परीक्षा के माध्यम से 12 अलग सेवाओं और श्रेणियों के पदों के लिए पात्रता का निर्धारण किया जाएगा। चयन बोर्ड द्वारा प्रतिदिन दो पारियों में होने वाली इस परीक्षा का आयोजन कुल छह चरणों में किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रतिदिन पहली पारी का समय सुबह नाै से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पारी का समय दोपहर तीन से शाम छह बजे तक रहेगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पूर्व में ही पेपर की विस्तृत गाइड लाइन और पाठ्यक्रम जारी किया जा चुका है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने की बाध्यता रहेगी। 40 प्रतिशत अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को ही आगामी परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा। हालांकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम प्राप्तांकों में पांच फीसदी की छूट प्रदान की गई है। परीक्षा के तहत जिन विभागों में भर्ती हाेगी, उनमें राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा वनपाल, राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा, छात्रावास अधीक्षक, राजस्थान सचिवालय लिपिक वर्गीय सेवा, लिपिक ग्रेड द्वितीय, राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवा, कनिष्ठ सहायक, आरपीएससी लिपिक वर्गीय सेवा लिपिक ग्रेड द्वितीय, राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा, निवारक शाखा जमादार ग्रेड द्वितीय, राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा- कांस्टेबल, राजस्थान पंचायती राज-कनिष्ठ सहायक, राज. राज्य कृषि विपणन बोर्ड सेवा कनिष्ठ सहायक, राजस्थान कृषि उपज मंडी मंडी समिति कर्मचारी सेवा- कनिष्ठ सहायक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कर्मचारी संशोधन लिपिक ग्रेड द्वितीय, राजस्थान राज्य प्रदूषण सहायक नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा कनिष्ठ शामिल है।