नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि नाच न जाने आंगन टेढ़े वाली सोच से कांग्रेस घिर चुकी है। कांग्रेस आत्ममंथन करने के बजाय अपनी हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा चुनाव में लोगों ने स्पष्ट रूप से कांग्रेस को नकार दिया है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस के सारे दावे झूठे हैं। ये अपनी हार का ठीकरा कभी चुनाव आयोग और कभी ईवीएम पर फोड़ रहे हैं। आत्मंथन करने के बजाय हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ने में लगे हुए हैं।
चुग ने कहा कि राहुल गांधी एक जिद्दी बालक की तरह अपनी परीक्षा में असफल होने के बाद आत्ममंथन करने के बजाय फेल होने का ठीकरा परीक्षा केंद्र और शिक्षकों पर फोड़ रहे हैं।
दिल्ली सरकार के फंड की कमी की बात पर चुग ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की गलत आर्थिक नीति एवं घटिया वित्तीय प्रबंधन की वजह से पंजाब को कर्ज के जाल में फंसाने के बाद अब दिल्ली सरकार दिवालिया होने के कगार पर है।