हर माह लगेंगे सर्वाइकल वैक्सीन कैंप

कार्डियक, आई और लीवर चैकअप शिविर महीने में एक बार

कोलकाता, 6 अक्टूबर। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता की ओर से निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं हैल्थ चैकअप का आयोजन रविवार को पश्चिम बंगाल के दो स्थानों पर आयोजित किया गया।

कैम्प कॉर्डिनेटर अजय दिवाकर ने बताया कि हुगली जिले के सिंगूर में भारत सेवा आश्रम के तत्वावधान में एम कोलकाता में तथा श्याम स्क्वायर क्लब के तत्वावधान में श्याम पार्क में स्वर्णिमा फाउंडेशन के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया।

इन दोनों शिविर में लगभग 730 रोगियों का परीक्षण किया गया। इन रोगियों का हैल्थ चैकअप, शुगर टेस्टिंग, नेत्र परीक्षण किया गया। इसमें ऑपरेशन के 40 पेशेंट एवं चश्मे के 320 रोगी पाए गए। शेष को दवा प्रदान की गई। चयनित रोगियों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कोलकाता के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. कबीर अहमद, डॉ. अनिर्बन दास, डॉ. सुकांतो राय, डॉ. एमके राय, स्वर्णिम फाउंडेशन के रवि विष्णु चोमाल का सराहनीय योगदान रहा।

यह कार्यक्रम मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के प्रधान सचिव प्रहलाद राय गोयनका के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा मोतियाबिंद के रोगियों का ऑपरेशन करना एवं उन्हें चश्मा प्रदान करना है।

मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के प्रधान सचिव प्रहलाद राय गोयनका ने हर माह के एक शनिवार को सर्वाइकल वैक्सीन कैंप लगाने का निर्णय किया है। इसमें चिकित्सकों के मार्गदर्शन में 9 साल से 12 साल तक की बच्चियों को एक वैक्सीन एवं 12 साल से 45 साल तक की बच्चियों एवं महिलाओं को दो वैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावा मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी में रोगियों का फ्री में कार्डियक चैकअप, आई चैकअप, लीवर चैकअप शिविर महीने में एक बार किया जाएगा।