कोलकाता, 6 अक्‍टूबर। हिंदी और बांग्‍ला माध्‍यम स्‍कूलों में पढ़ रहे छात्रों को अंग्रेजी बोलचाल में निपुण करने के लिए गंगा मिशन की ओर से महानगर के सेंट्रल एवेन्यू स्थित विशुधानंद सरस्वती विद्यालय में चार दिवसीय निःशुल्क स्पोकेन इंग्लिश वर्कशॉप शुरू की गई है। इस वर्कशॉप में कक्षा 12 के छात्र हिस्‍सा ले रहे हैं।

अग्रसेन जयंती के अवसर पर इस वर्कशॉप का उद्घाटन समाजसेवी व गंगा मिशन के प्रमुख प्रहलाद राय गोयनका ने किया। इस मौके पर गोयनका ने आधुनिक युग में अंग्रेजी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंग्रेजी अंतरराष्ट्रीय भाषा है, हमें आगे बढ़ने के लिए इसे सीखना ही होगा। हम नहीं चाहते की हिंदी व बांग्ला माध्यम से पढ़ने वाले बच्चे किसी भी क्षेत्र में पीछे छूट जाएं। गोयनका ने कहा कि जिस तरह बंगाली भाषा को व्यवहार में लाने से बंगाल में रहने वाला हर व्यक्ति बंगाली सीख जाता है, अंग्रेजी को भी सुनते रहने से और छोटे-छोटे प्रयास करने से हम अंग्रेजी भाषा सीख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वंगीण विकास करने के लिए कोलकाता महानगर व उपनगरों के स्कूलों में स्पोकेन इंग्लिश वर्कशॉप आयोजित किए जाएंगे। मौके पर मौजूद विद्यालय की प्रमुख शिक्षिका रवीना दास ने भी बच्चों को अंग्रेजी भाषा के बढ़ते महत्व को बताया। मौके पर करीब सौ से ज्यादा विद्यार्थी, अंग्रेजी की शिक्षिका गर्विता मुखर्जी व अन्य शिक्षक व ज्योति सिंह उपस्थित रहे। यह वर्कशॉप शिक्षिका प्रज्ञा सारस्वत के निर्देशन में चल रहा है। बच्चों को प्रशिक्षित करने का कार्य भी प्रज्ञा सारस्‍वत ही कर रही हैं। प्रज्ञा ने बताया कि वर्कशॉप में भाग ले रहे बच्‍चे बहुत उत्साहित हैं।

प्रज्ञा सारस्‍वत ने कहा कि कार्यशाला का पाठ्यक्रम आज के बच्‍चों और उनके आसपास के वातावरण को ध्‍यान में रखते हुए तैयार किया गया है। प्रज्ञा ने कहा कि आज के बच्चे हमसे कहीं ज्यादा जानते हैं, मोबाइल, लैपटॉप, नेट आदि पर अंग्रेजी भाषा से दिनभर जुड़े रहते हैं। इन्‍हें उचित वातावरण देकर और इनका उत्‍साहवर्धन कर मात्र चार दिनों में हम इन्‍हें अंग्रेजी बोलने में निष्‍णात कर सकते हैं। प्रज्ञा सारस्‍वत ने बताया कि वर्कशॉप में बच्चे विभिन्न विषयों पर अपने विचार अंग्रेजी भाषा में व्‍यक्‍त कर रहे हैं। प्रश्नों के उत्तर तुरंत दे रहे हैं।