दार्जिलिंग, 30 सितंबर। चाय बागानों के श्रमिकों के 20 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर सोमवार को श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच ने 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है। जिसका असर सुबह से समतल से लेकर दार्जिलिंग तक दिख रही है। सुबह से ही किसी भी वाहन को सिलीगुड़ी के रास्ते पहाड़ पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं, दार्जिलिंग से भी कोई वाहन सिलीगुड़ी नहीं आ रही है। केवल जरूरी वाहनों को आने और जाने दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि चाय बागान श्रमिकों की पूजा बोनस की मांग में रविवार को सिलीगुड़ी में त्रिपक्षीय बैठक हुई थी। बैठक में बागान प्रबंधन ने कहा कि वे 20 फीसदी बोनस का भुगतान नहीं कर पाएंगे। इसके बाद श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच ने सोमवार को 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया। सुबह छह बजे से दार्जिलिंग, सुकना, रोहिणी, कर्शियांग समेत विभिन्न स्थानों पर जिसका असर दिख रहा है। जबकि कई स्थानों पर संगठन द्वारा प्रदर्शन भी किए जा रहे है।