170 को दिए चश्मे, 45 के होंगे निशुल्क ऑपरेशन
ओंकार समाचार
कोलकाता, 29 सितम्बर। गंगामिशन की ओर से रविवार को बड़ा बाजार पुलिस थाने में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में लगभग 470 मरीजों की आंखों तथा उनके स्वास्थ्य की जांच की गई।
शिविर में आए सभी मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लडप्रेशर, ईसीजी आदि जांचे निशुल्क की गई। मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाएं निशुल्क प्रदान की गई। आंखों की जांच के दौरान 170 मरीजों को चश्मा लगाने की सलाह दी गई और उन्हें चश्मे निशुल्क प्रदान किए गए। 45 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाए गए। इनके ऑपरेशन 6 अक्टूबर को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में निशुल्क किए जाएंगे।
गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योतिसिंह ने बतााया कि गंगा मिशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. गौरव सिंह, डॉ सौरव सिंह, डा. कबीर अहमद, पपीया दास, स्नेहा प्रसाद, और अजय दिवाकर का योगदान सराहनीय रहा।
गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव एवं मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका शिविर में मौजूद रहे। गोयनका ने इस अवसर पर कहा कि जो लोग अस्पतालों में जाकर अपना इलाज नहीं करवा पाते, दवाइयां, चश्मे आदि नहीं खरीद पाते हैं, अपनी आंखों का ऑपरेशन नहीं करवा पाते हैं उनके इलाज के लिए, उनकी आंखों का ऑपरेशन करवाने के लिए गंगा मिशन सदैव तत्पर है। गोयनका ने शिविर में सेवाएं देने वाले सभी कार्यकर्ताओं को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया।
शिविर में मौजूद बड़ा बाजार थाने के प्रभारी अरिंदम भट्टाचार्य शिविर के आयोजन के लिए प्रह्लाद राय गोयनका, गंगा मिशन और मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी का आभार व्यक्त किया।