अलीपुरद्वार, 28 सितंबर । भूटान की बांगरी नदी का पानी घुसने से पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के चलते मदारीहाट-टोटोपाड़ा संपर्क मार्ग बंद हो गया है।
दरअसल, उत्तर बंगाल के साथ-साथ भूटान की पहाड़ियों में विगत तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे भूटान की बांगरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। यहां तक की बांगरी नदी का पानी भारत में घुसकर मदारीहाट के जामतला इलाके में सड़क से बहना शुरू हो गया है। जिससे मदारीहाट से टोटोपाड़ा, हंटापाड़ा और बल्लालागुड़ी का संपर्क टूट चुका है। जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।