हावड़ा, 27 सितंबर। हावड़ा स्थित एक और जूट मिल में शुक्रवार सुबह ताला लगने से कई कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। दुर्गा पूजा से पहले जूट मिल बंद होने से कर्मचारियों में रोष है। इसके पहले गुरूवार को हावड़ा स्थित भारत जूट मिल बंद होने से कई कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे।
सूत्रों के अनुसार, हावड़ा के दासनगर में भारत जूट मिल के बाद एक और जूट मिल बंद हो गई है। हावड़ा के चेंगाइल स्थित लैडलो जूट मिल को बंद कर दिया गया है। मिल अधिकारियों ने सुरक्षा की कमी का हवाला देते हुए शुक्रवार सुबह से काम बंद करने का नोटिस लटका दिया है। नतीजतन करीब सात हजार कर्मचारी बेरोजगार हो गये हैं।
बताया रहा है कि गुरुवार को दोपहर पूजा बोनस को लेकर मिल के अंदर हंगामा हो गया। आरोप है कि उस वक्त मिल के कुछ दफ्तरों में तोड़फोड़ की गई। कार्यकर्ताओं पर कई अधिकारियों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया गया। इसके बाद अधिकारियों ने सुरक्षा की कमी का हवाला देते हुए जूट मिल को बंद करने का फैसला किया। अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह मिल के बाहर गेट पर कार्य स्थगन का नोटिस लटका दिया।