जयपुर, 27 अक्टूबर।  राजस्थान में राजफैड द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद आगामी एक नवम्बर से तथा मूंगफली की खरीद 18 नवम्बर से की जाएगी।

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि मूंग, उड़द एवं सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद के लिये ऑनलाइन पंजीकरण शुक्रवार से प्रारम्भ कर दिया गया है और 873 खरीद केन्द्रों पर इनकी खरीद की जायेगी।

श्रीमती गुहा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा राज्य में समर्थन मूल्य पर मूंग का खरीद का लक्ष्य दो लाख 93 हजार 865 टन, उडद का एक लाख 35 हजार 200 टन, मूंगफली का चार लाख 80 हजार 803  टन तथा सोयाबीन का तीन लाख एक हजार 650 टन खरीद का लक्ष्य दिया गया है। मूंग का समर्थन मूल्य 8558 रूपये, उडद का 6950, मूंगफली का 6377 एवं सोयाबीन का 4600 रूपये प्रति क्विंटल एफ.ए.क्यू श्रेणी का घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि किसान को जनआधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की प्रति एवं बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड़ करनी होगी। जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जायेगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये मान्य नहीं होगा। उन्होंने बताया कि ई-मित्र केन्द्र भी समर्थन मूल्य योजना में किसानों का पंजीयन पूर्ण सावधानी से करें।

उन्होंने बताया कि किसान एक जनआधार कार्ड में अंकित नाम में से जिसके नाम गिरदावरी होगी उसके नाम से एक पंजीयन करवा सकेगा। किसान इस बात का विशेष ध्यान रखे कि जिस तहसील में कृषि भूमि में उसी तहसील के कार्यक्षेत्र वाले खरीद केन्द्र पर उपज बेचान के लिए पंजीकरण करावें। दूसरी तहसील में पंजीकरण मान्य नही होगा।