सिलीगुड़ी, 27 सितंबर। भारी बारिश से पहाड़ों में स्थिति चिंताजनक हो गयी है। भूस्खलन के कारण संचार व्यवस्था पूरी तरह ठप है। बिरिकदरा, श्वेतीझोड़ा जैसे इलाकों में पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-10 फिर से बंद हो गया है। मिरिक रोड, दुधिया-पानीघाटा, दार्जिलिंग के सुखियापोखरी समेत कई जगहें भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो गई। कालिम्पोंग में कई जगहों पर बिजली के खंभे गिर गए हैं जिससे गांव के साथ-साथ शहर में भी कई जगहों पर बिजली नहीं है। आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

हालाकिं पेशाक रोड खुला है, लेकिन आशंका है कि तीस्ता के बढ़ते जलस्तर के कारण यह सड़क भी बंद हो जाएगी। कालिम्पोंग और दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने की सलाह दी है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।