हावड़ा, 26 सितंबर । हावड़ा स्थित भारत जूट मिल में गुरुवार सुबह ताला लगने से कई कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। दुर्गा पूजा से पहले जूट मिल बंद होने से कर्मचारियों में रोष है।
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सुबह दासनगर इलाके में जूट मिल में मजदूर काम करने गए तो उन्होंने गेट पर ‘सस्पेंशन ऑफ वर्क’ का नोटिस चस्पा देखा। इसके बाद उन्होंने मिल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। मजदूरों की शिकायत है कि प्रबंधन उनसे अतिरिक्त काम कराना चाहते हैं। श्रमिकों का आरोप है कि मिल बंद करने से पहले उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया।
प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि जूट मिल में पांच सौ से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे, पूजा से पहले नौकरी जाने से कर्मियों में तनाव और चिंता व्याप्त है।