कोलकाता, 25 सितंबर। पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने बुधवार को कोलकाता के एस्प्लानेड क्षेत्र में दो दिवसीय धरने की शुरुआत की। यह धरना आरजी कर अस्पताल में हुए बलात्कार और हत्या की पीड़िता के लिए त्वरित न्याय की मांग को लेकर आयोजित किया गया है।
हाल ही में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने शुभंकर सरकार और उनके पूर्ववर्ती अधीर रंजन चौधरी ने कई महिला और पुरुष पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस धरने में भाग लिया।
धरना स्थल पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए और जोरदार नारेबाजी की गई। यह धरना कांग्रेस के केंद्रीय कोलकाता जिला इकाई द्वारा चौधरी के निर्देश पर आयोजित किया गया है।
रविवार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार ने कहा था कि अगर कांग्रेस पश्चिम बंगाल में सत्ता में आती है, तो राज्य में कानून व्यवस्था ऐसी होगी कि किसी भी माता-पिता को यह चिंता नहीं करनी पड़ेगी कि उनकी बेटी घर लौटेगी या नहीं।