ओंकार समाचार
कोलकाता, 23 सितम्बर। गंगा मिशन और चिंशुरा आरोग्य की ओर से सोवार को हुगली जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाके आरामबाग उपमंडल के खानाकुल की राधानगर ग्रामपंचायत में राहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 3000 से अधिक लोगों को दोपहर का भोजन कराया गया। हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के अनुरोध पर आयोजित इस शिविर में और गुड़, चिवड़ा और बोतल बंद पेयजल का वितरण किया गया।
शिविर में चिंशुरा आरोग्य के सचिव अमित मल्लिक तथा इंद्रजीत दत्ता एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। स्थानीय थाना प्रभारी हमीदुल रहमान भी शिविर में मौजूद रह।
चिंशुरा आरोग्य के पदाधिकारियों ने बताया कि शिविर का आयोजन गंगामिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बाढ़ ग्रस्त इलाकों ऐसे शिविर लगाकर बाढ़ पीडि़तों को राहत पहुंचान का प्रयास किया जाएगा।