कोलकाता, 22 सितंबर। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से रविवार को हिंदुस्तान क्लब में सम्मेलन के पुरोधा पुरुष स्वर्गीय नंदकिशोर जालान का जन्म शतवार्षिकी समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने कहा कि स्वर्गीय जालान ने 50 वर्षों तक सम्मेलन की अहर्निश सेवा की, जो कि आने वाले पीढियों को प्रेरणा देती रहेगी।

स्वर्गीय जालान का जीवन समाज एवं सम्मेलन के प्रति समर्पित था। आज कार्यकर्ताओं का अभाव है एवं नेताओं की भरमार है। समाज में हम कितना भी अच्छा काम कर लें लेकिन हमारी कमी निकालने वाले फिर भी रह ही जाएंगे। इन सब बातो से काकार्यकर्ताओं को हतोत्साहित नही होना चाहिए उन्‍हें अपना सर्वश्रेष्ठ समाज को देते रहना चाहिए।

प्रधान वक्ता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि सम्मेलन एवं जालान जी एक दूसरे के पर्यायवाची हो गए थे। उन्होंने स्वर्गीय जालान के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। प्रधान अतिथि एवं प्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी सज्जन भजनका ने कहा कि संस्थान की स्थापना के समय स्वर्गीय जालान ने अनेक क्षेत्रों में जाकर युवाओं में चेतना का संचार किया एवं युवा मंच के उपादेयता पर प्रकाश डाला।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल रूंगटा ने स्वर्गीय जालान के अवदान का स्मरण करते हुए कहा कि जालान जी सदा सम्मेलन के विषय में ही सोचते थे। उन्होंने उनके स्मरण में नंदकिशोर जालान स्मृति पुरस्कार देने का उल्लेख किया, जिसका स्वागत किया गया। प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी ओमप्रकाश जालान ने स्वर्गीय जालान के जीवन के विषय में प्रकाश डालते हुए उनके पारिवारिक पक्ष का उल्लेख किया। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर एवं सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हरिप्रसाद कनोडिया ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये।

प्रारंभ में शिवान एवं मान्विता जालान ने गणेश वंदना प्रस्तुत की जबकि मिहिका जालान ने स्वागत गीत का गायन किया। राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री पवन जालान ने अतिथियों का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने किया। इस अवसर पर रश्मि जालान के निर्देशन में बनी स्वर्गीय जालान के जीवन पर एक वृति चित्र का प्रदर्शन हुआ जिसे सभी ने सराहा। समाारोह में सम्मेलन के मासिक पत्रिका समाज विकास के विशेषांक का विमोचन सभी मंचासीन अतिथियों के कर कमलो से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गण पद्मश्री प्रहलाद राय अग्रवाल, रामावतार पोद्दार, संतोष सराफ, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संजय गोयनका, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश जालान, निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका, रमेश बूबना, विश्वम्भर नेवर, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।