सिलीगुड़ी, 21 सितंबर । राष्ट्रीय राजमार्ग-10 को आपातकालीन आधार पर शनिवार से खोल दिया गया है। सड़क पर यातायात की अनुमति होने के बावजूद कालिम्पोंग जिला प्रशासन ने अत्यधिक सावधानी के साथ वाहन चलाने की सलाह दी है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भूस्खलन के कारण श्वेतीझोर में सड़क का एक बड़ा हिस्सा तीस्ता के गर्भ में समा गया था। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था। इधर, वाहन चालकों का मानना है कि सड़क की अस्थायी मरम्मत की गई है। डर है कि सड़क किसी भी समय फिर से बंद हो सकती है। इसके अलावा पहाड़ काटने के कारण क्षेत्र में नए भूस्खलन भी सामने आ रहे हैं।