पूर्व मेदिनीपुर, 16 सितंबर । गत तीन दिनों से जारी लगातार बरसात के कारण पूर्व मेदिनीपुर जिले में कई स्थान पानी में डूबे हुए हैं। मयना और पांसकुड़ा को जोड़ने वाला एकमात्र बांस का पुल मयना के प्रजाबाड़ में टूट गया है। प्रजाबाड़ का बांस का पुल बह जाने से इलाके के लोग परेशानी में हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कंसाई नदी में पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि पानी में बांस पुल तक बह गया है। इस बीच, यह पुल मयना और पांसकुड़ा के बीच संपर्क जोड़ता है। इस पुल से होकर पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग यात्रा करते हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि मयना और पांसकुड़ा को जोड़ने वाला यह पुल काफी मजबूत था। पानी के बहाव से कई अन्य खंभे भी टूट गये हैं। उस टूटे हुए पुल का एक हिस्सा नदी में तैर रहा है।
लगातार बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है। सड़क पानी में डूब जाने से इलाके के लोग परेशान हैं।