दुर्ग/रायपुर, 16 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम चार बजे दुर्ग से चलकर विशाखापट्टनम जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आज यह ट्रेन रायपुर से रवाना होगी, जबकि मंगलवार से ये ट्रेन रेलवे के तय समय सारिणी के मुताबिक दौड़ेगी। दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने वाली ये ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी छत्तीसगढ़ को आज यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे।

रायपुर रेलमंडल के सीनियर पीआरआई शिव प्रसाद के अनुसार, प्रधानमंत्री दुर्ग से विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस को शाम 16:15 बजे वर्चुअली रायपुर रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

वंदे भारत ट्रेन में कोचों की संख्या कुल 16 रहेगी। सभी कोचों में मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में गर्म और शीतल जल दोनों की व्यवस्था की गई है। ट्रेन नंबर 20829 दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रूप से 20 सितंबर से दुर्ग से सुबह 5ः45 बजे रवाना होकर 6ः13 बजे रायपुर पहुंचकर 6ः18 पर रवाना होगी। यह ट्रेन 6ः53 बजे महासमुंद पहुंचकर 6ः55 बजे रवाना होगी । इसी तरह 7ः28 बजे खरियार रोड पहुंचकर 7ः30 बजे रवाना होगी।फिर 8ः13 बजे कांटाभांजी पहुंचकर 8ः15 बजे वहां से रवाना हो जाएगी। दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस 8ः43 बजे टिटलागढ़ पहुंचकर वहां से 8ः45 बजे रवाना होगी।सुबह 8ः55 बजे केसिंगा पहुंचकर 8ः57 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 11 बजे रायगढ़ा पहुंचकर 11ः02 बजे रवानाहोगी तथा 12ः 35 बजे विजयनगरम पहुंचकर 12ः37 बजे रवाना होकर 1ः45 बजे विशाखापत्तनम स्टेशन पहुंचेगी।