उत्तर 24 परगना, 15 सितंबर । निम्न दबाव के प्रभाव से लगातार भारी बारिश के कारण बनगांव नगर पालिका के कई वार्डों में पानी जमा हो गया। इलाके के कई घरों में पानी घुस गया। इसकी वजह से कई परिवार पहले ही अपना घर छोड़कर स्कूल में शरण ले चुके हैं। उनकी शिकायत है कि इच्छामती नदी के तटबंध का जीर्णोद्धार नहीं होने के कारण हर साल थोड़ी सी बारिश होने पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनकी मांग है कि इच्छामती नदी के किनारे की जल्द से जल्द जीर्णोद्धार की जाए।
सूत्रों के अनुसार, रविवार तक बनगांव नगरपालिका के एक, छह एवं 17 वार्ड समेत कई वार्ड इच्छामती के पानी में डूबे हुए हैं। पार्क वाले कई घरों में पानी घुस चुके हैं। आम लोगों से शिकायत के बाद बनगांव नगर पालिका के अध्यक्ष गोपाल सेठ ने बनगांव नगर पालिका के कई बाढ़ग्रस्त वार्डों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इच्छामती नदी का जीर्णोद्धार नहीं होने के कारण कई वार्ड बाढ़ में डूब गये हैं। पूरे इलाके में चार हजार परिवार प्रभावित हैं। उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित करने की व्यवस्था की गई है। नगरपालिका की ओर से राहत के इंतजाम किए जा रहे हैं।