कोलकाता, 15 सितम्‍बर। डायरेक्ट टैक्स प्रोफेशनल्स एसोसिएशन ने की वार्षिक आम बैठक शुक्रवार को कोलकाता के एक क्लब में आयोजित की गई। बैठक में एडवोकेट नारायण जैन ने नई कमेटी के सदस्यों का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई।

नई कमेटी में सीए बरखा अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया है। इनके अलावा राजेश अग्रवाल: आई.पी.पी., मंजू लता शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेंद्र अग्रवाल उपाध्यक्ष, श्याम अग्रवाल महासचिव, गिरिधर ढेलिया संयुक्त सचिव और सुजीत सुल्तानिया कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।

निवर्तमान अध्यक्ष राजेश अग्रवाल को उनके कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। नई अध्यक्ष बरखा अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद दिया और डीटीपीए की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। केपी खंडेलवाल, पीआर कोठारी , नरेंद्र गोयल, विकाश पारख, संजय बाजोरिया, पारस कोचर, डीएस अग्रवाल समेत कई पूर्व अध्यक्षों ने नई टीम को बधाई दी। डीटीपीए 1900 सदस्यों के साथ कर सलाहकारों का सबसे बड़ा संगठन है। एजीएम में आरएन रुस्तगी, देबायन पात्रा, रवि पटवा, सुमित बिनानी, अनिर्बान दत्ता, संजीब सांघी, केके जैन, केएन गुप्ता और कई वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हुए।