बनगांव,8 सितंबर। विवाहेतर संबंध में बाधा बनने पर प्रेमी के साथ मिलकर पति को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में पुलिस ने एक गृहिणी को गिरफ्तार किया है। घटना रविवार सुबह उत्तर 24 परगना जिला के बनगांव के नीमतला इलाके की है। मृतक का नाम राजू कुंडू है। वह नीमतला इलाके का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, मृतक की पत्नी पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पिटाई करने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। पड़ोसियों ने रविवार सुबह राजू कुंडू का लटकता हुआ शव घर में देखा। उन्होंने इसकी सूचना बनगांव थाने की पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह आत्महत्या है या हत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि पत्नी पूजा कुंडू और उसके प्रेमी अनिल माल ने विवाहेतर संबंध में बाधा बनने पर राजू को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया।
परिवार और पड़ोसियों के मुताबिक, राजू की पत्नी पूजा का बनगांव के कुड़ीर माथ इलाके के निवासी अनिल माल से सात महीने से प्रेम संबंध चल रहा है। इससे पति-पत्नी के बीच अक्सर मनमुटाव रहता था तीन माह पहले पूजा अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर अनिल के साथ रहने लगी। बाद में राजू और उसका परिवार उसे वापस घर ले आए। इसके बाद भी पति-पत्नी के बीच अनिल को लेकर विवाद बना रहा।
आरोप है कि शनिवार रात पूजा के प्रेमी अनिल ने राजू को जमकर पीटा। इसके बाद सुबह राजू का लटकता हुआ शव घर से बरामद हुआ। शव देखकर पड़ोसी गुस्सा गए और पूजा और अनिल की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया। इस बारे में रविवार सुबह बनगांव थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी।