63 को दिए चश्‍मे 15 के होंगे ऑपरेशन
ओंकार समाचार

कोलकाता, 8 सितम्‍बर। गंगामिशन की ओर से रविवार को हुगली जिले के चिंशुरा आरोग्‍य में स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 255 मरीजों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की गई।

शिविर में आए सभी मरीजों के नेत्र परीक्षण के अलावा ब्‍लडप्रेशर, ब्‍लड शुगर, ईसीजी आदि जांचें निशुल्‍क की गई। 63 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई, इन्‍हें चश्‍मे निशुल्‍क प्रदान किए गए। 15 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए, इनके ऑपरेशन आगामी 15 सितम्‍बर को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल कोलकाता में निशुल्‍क किए जाएंगे।

गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्‍योतिसिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्‍ट्रीय सचिव प्रह्लादराय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में में डा.सौरव सिंह, डा.राजीब सिंह,स्नेहा प्रसाद, समन आलम तथा चिनशुरा आरोग्य हुगली के सचिव प्रदीप बनर्जी एवं इंद्रजीत बनर्जी की सेवाएं सराहनीय रही। शिविर में आए मरीजों एवं चिंशुरा आरोग्‍य के पदाधिकारियों ने शिविर के आयोजन के लिए प्रह्लादराय गोयनका का आभार जताया।