कोलकाता, 07 सितंबर । आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की संपत्तियों का खुलासा जारी है। अब बेलाघाटा और हातियारा में उनके नाम पर दो फ्लैट और एक विला का पता चला है। इससे पहले कैनिंग इलाके में उनके एक बंगले का पता चला था।
सीबीआई के सूत्रों के अनुसार न्यूटाउन के पास हातियारा स्थित नोपारा मलिक बागान में संदीप घोष के नाम पर एक तीन मंजिला विला है, जिसे ‘घोष विला’ कहा जाता है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक संदीप घोष के माता-पिता यहीं रहते थे। संदीप घोष की काली करतूतें उजागर होने के बाद से यह घर खाली पड़ा है। उनके माता-पिता अब सिलिगुड़ी में अपनी बेटी के घर रह रहे हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक ‘घोष विला’ में संदीप घोष के माता-पिता ही रहते थे और संदीप घोष भी कभी-कभार यहां आते रहते थे। घर के बाहर सीबीआई की एक नोटिस भी चिपकाई गई है, जिसमें संदीप घोष का नाम दर्ज है। इसके साथ ही बेलाघाटा में चार मंजिला इमारत में भी संदीप घोष के नाम पर दो फ्लैट हैं। इनमें से एक फ्लैट का इस्तेमाल वह ऑफिस के रूप में करते थे और दूसरा उनके नाम पर रजिस्टर्ड है।
इससे पहले कैनिंग इलाके में संदीप घोष के नाम पर एक आलीशान बंगला का पता चला था, जिसका नाम ‘संगीतासंदीप विला’ है। इन संपत्तियों के खुलासे के बाद से ही संदीप घोष और उनके परिवार के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।