इंफाल, 2 सितंबर। मणिपुर में जारी हिंसा के बीच रविवार को दावा किया गया कि कुछ कुकी संगठनों ने ड्रोन का प्रयोग कर सेना को निशाना बनाया। इस मामले में सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक में कुछ समाचार प्रसारित किए गए और उसका वीडियो भी वायरल हुआ।
इस बीच एक फैक्ट चेक टीम ने पूरी जांच कर दावा किया है कि यह पूरा वीडियो गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। दरअसल, यह वीडियो म्यांमार का है, मणिपुर का नहीं। फैक्ट चेक टीम का दावा है कि यह वीडियो 02 जून का है, जब म्यांमार में एंटी जनता फोर्सेस ने ड्रोन का प्रयोग किया और म्यांमार की सेना को निशाना बनाया। ड्रोन से गिराए गए बम में म्यांमार की सेना के दो जवान शहीद हो गए थे।
फैक्ट चेक टीम का दावा है कि म्यांमार के इस वीडियो को मणिपुर का बताकर जारी किया गया है।