कोलकाता, 01 सितंबर। फॉरेंसिक मेडिसिन के डॉक्टर देवाशीष सोम को गंभीर रूप से बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल गंभीर हालत में आईसीयू में इलाज चल रहा है। कुछ दिन पहले उन्हें सीबीआई की पूछताछ का सामना करना पड़ा था और केष्टोपुर स्थित उनके घर की तलाशी ली गयी थी।

सूत्रों के मुताबिक, ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के कारण उन्हें शनिवार रात बाईपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उनकी किडनी पर असर पड़ा है। क्रिएटिनिन का स्तर बहुत अधिक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह फिलहाल मेडिसिन और क्रिटिकल केयर के एक डॉक्टर की निगरानी में हैं।

उल्लेखनीय है कि आर.जी. कर के घटना वाले दिन सेमिनार कक्ष में उनकी मौजूदगी को लेकर सवाल उठने लगे थे। सूत्रों के मुताबिक, घटना वाले दिन नौ अगस्त को वे आर.जी. कर अस्पताल में सुबह से ही मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह बलात्‍कार पीडि़ता के पोस्टमार्टम के दौरान भी मौजूद थे। कुछ दिन पहले उनके घर पर पांच सदस्यीय सीबीआई टीम ने छापेमारी की थी। काफी देर तक उनके घर की तलाशी हुई थी। देवाशीष सोम स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड में भी शामिल हैं।