हुगली, 1 सितंबर । आर.जी. कर कांड को लेकर पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। एक ओर विपक्ष और सामाजिक संस्थाएं आर.जी. कर कांड के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष भी पीछे नहीं है। राज्य के सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भी आर.जी. कर कांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग पर सड़कों पर उतर रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस की ओर से पूरे राज्य में जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में हुगली जिले के चांपदानी में आरजी कर कांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग पर शनिवार को पलता घाट से मंजूश्री तक एक विशाल रैली निकाली। इसमें बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। रविवार को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आर.जी. कर के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग पर पलता घाट में धरना दिया। तृणमूल कांग्रेस के धरने के दौरान बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।