बस्ती 24 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के परशुरामपुर क्षेत्र में भगवती जागरण के दौरान मंच पर चढ़ कर देश विरोधी नारे लगाने और दुर्गा प्रतिमा के पर काला कपड़ा फेंकने का प्रयास करने वाले चार लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के चैरी बाजार में सोमवार रात भगवती जागरण का आयोजन था जिसमें भजन गायन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान कुछ लोग मंच पर चढ़ गये, पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया और प्रतिमा पर काला कपड़ा फेंकने का प्रयास किया, जिसको लेकर दो पक्षों के बीच तकरार शुरु हो गयी मगर मामले को सुलह समझौता से सुलझा लिया गया था लेकिन मंगलवार को उसी बात को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया।
मौके पर लोगो को शांत करा कर वहां से प्रदर्शन समाप्त कराया गया। स्थानीय लोगों ने देश विरोधी नारे लगाने तथा साजिश रचने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग की गई , जिसको लेकर परशुरामपुर थाने की पुलिस ने समी, जाकिर उर्फ ईदू, साहिबा, शहीदुनिशा को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात है।