जयपुर 24 अक्टूबर। जयपुर में बिंदायका थाना इलाके के सिरसी गांव के पास नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री के खुलासे के बाद अब झोटवाड़ा थाना इलाके के संजय नगर में भी नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम की सूचना पर विभिन्‍न कंपनियों के तैयार बीड़ी के बंडल, खाली रैपर, टेप एवं 50 सील मोहर बरामद किये गए। कार्रवाई के दौरान मौके पर फैक्ट्री मालिक एवं कोई कर्मचारी नहीं मिला।

एमएन ने बताया कि सूचना पर इलाके के संजय नगर क्षेत्र में संचालित नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री पर दबिश देकर मौके से नामी कंपनियों के करीब 20 हजार बीड़ी के तैयार किए हुए बंडल एवं इतने ही बण्डल बनाने का कच्चा माल, करीब 50 हजार बीड़ी के बंडल बनाने के खाली रेपर, पैकेट पर लगाने नामी कंपनियों की चिपकाने की टेप व पैकेट पर लगाने वाली कंपनियों की 50 सील मोहरे जब्त की।

दबिश से पहले फैक्ट्री मालिक नितेश अग्रवाल और फैक्ट्री संभालने वाला नवाज नाम का व्यक्ति फरार हो गए। नामी कंपनियों की तैयार बीड़ी, कच्चा माल सहित अन्य सामग्री जब्त कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।