कोलकाता, 24 अगस्त । आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले ने कोलकाता के इंजीनियर समुदाय में भी भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। इस घटना के खिलाफ आज शहर के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें बीमा सर्वेयर और हानि मूल्यांकनकर्ता संघ के सदस्य भी शामिल हुए।

कोलकाता में प्रदर्शनकारियों ने वाई चैनल पर एकत्र होकर अपना विरोध दर्ज कराया। इन प्रदर्शनकारियों में बिमान बनर्जी, तनमय सरकार, बिश्वनाथ कर्मकार, किशोर कुमार नाथ, अयन दत्ता, मानवेंद्र चटर्जी, सौगत रॉय, और बिप्लब कुमार बिशाल प्रमुख रूप से शामिल थे। इन सभी ने वाई चैनल से महात्मा गांधी की मूर्ति तक मार्च किया और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। महात्मा गांधी की मूर्ति के पास इन्होंने नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस घृणित अपराध के खिलाफ आवाज उठाना बेहद जरूरी है और वे इसे लेकर चुप नहीं बैठेंगे। इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

प्रदर्शन के दौरान, कई लोगों ने बैनर और पोस्टर के साथ अपनी नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सभी समुदायों ने इस घटना के खिलाफ आवाज उठाई है इसलिए हम इंजीनियर समुदाय के लोग भी पीछे नहीं थे। महात्मा गांधी की मूर्ति के पास उनका यह शांति पूर्ण प्रदर्शन कुछ देर तक चला और इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।