कूचबिहार, 22 अगस्त । कूचबिहार कोर्ट के मालखाने से बरामद सेना द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले ग्रेनेड को गुरुवार को निष्क्रिय कर दिया गया। दरअसल, दो दिन पहले कूचबिहार कोर्ट के मालखाने में एक ग्रेनेड पड़ा मिला था। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। आनन-फानन में पुलिस और सेना को इसकी जानकारी दी गई। सेना ने मालखाने को एहतियातन सील कर दिया।

गुरुवार को सेना के बम दस्ते के अधिकारियों ने तोर्षा नदी किनारे ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया। मालूम हो कि कोर्ट परिसर में बने गोदाम में केस से जुड़ी विभिन्न सामग्रियां रखी हुई हैं। वहां के कर्मियों को मालखाने की सफाई के दौरान मंगलवार को ग्रेनेड मिला था। इसके बाद उस जगह को सील कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि करीब डेढ़ साल पहले 12 फरवरी 2023 को भी कूचबिहार कोर्ट के मालखाने में ग्रेनेड मिला था। उस वक्त भी जवानों की मौजूदगी में ग्रेनेड को डिफ्यूज किया गया था।