हुगली, 20 अगस्त। हुगली जिले के तारकेश्वर के अस्तारा गांव की एक पूजा समिति ने आर.जी. कर कांड के विरोध में दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी अनुदान स्वीकार नहीं करने की घोषणा की है।
‘मां शरदजननी दुर्गा महोत्सव पूजा समिति’ नामक महिलाओं की पूजा इस बार पांचवें साल में प्रवेश कर रही है। पहले हर साल इन्होंने सरकारी अनुदान स्वीकार किया था। इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूजा समितियों का सरकारी अनुदान 70 हजार से बढ़ाकर 85 हजार रुपये करने की घोषणा की है लेकिन इस पूजा समिति ने इस बार अनुदान के लिए आवेदन नहीं करने का फैसला किया।
सोमवार शाम पूजा समिति ने पूजा मंडप के मैदान में मोमबत्तियां जलाकर आर.जी. कर कांड का विरोध किया।
पूजा समिति की सदस्य चैताली जाना ने कहा कि हम आर.जी. कर में हुई क्रूर घटना के लिए न्याय चाहते हैं। जिस तरह से एक जीवित दुर्गा की हत्या की गयी है, उसके विरोध में हम इस साल सरकारी चंदा नहीं लेंगे। अपराधियों को सजा देना अति आवश्यक है।
भाजपा के आरामबाग सांगठनिक जिलाध्यक्ष और पुरसुरा के विधायक बिमान घोष ने कहा, “हमारा मानना है कि पश्चिम बंगाल में सभी पूजा समितियों को इस वर्ष सरकारी अनुदान नहीं लेकर आर.जी. कर कांड का विरोध करना चाहिए।” तृणमूल कांग्रेस के आरामबाग संगठन के जिले के अध्यक्ष और तारकेश्वर के विधायक रामेंदु सिंह राय ने कहा कि इस विषय में मुझसे सवाल नहीं किया जाना चाहिए जो लोग अनुदान लेने से इनकार कर रहे हैं उनसे प्रश्न पूछा जाना चाहिए।