हुगली, 15 अगस्त । 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अखंड भारत का संकल्प लेकर हुगली जिले के शेवड़ाफूली के भक्ति महल से लेकर पलता घाट तक स्वामीजी नेताजी सेवा केंद्र की ओर से गुरुवार को एक छह किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें जिले के तकरीबन 300 राष्ट्रवादी युवाओं ने हिस्सा लिया।

इस दौरान मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने वाले युवाओं ने अखंड भारत की जर्सी पहन रखी थी। संस्था की ओर से अमानिष अय्यर ने बताया कि संस्था की ओर से प्रत्येक वर्ष इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। इस बार इस मैराथन दौड़ में तीन सौ राष्ट्रवादी युवाओं ने हिस्सा लिया है। सभी का संकल्प है अखंड भारत। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अमानिष ने कहा कि जहां जहां हिंदू आबादी घटी है वहां-वहां हिन्दुस्थान बंटा है और हिंदुओं की दुर्दशा हुई है। उन्होंने इस संदर्भ में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का उदाहरण दिया। अमानिष ने कहा कि अखंड भारत देश के करोड़ों राष्ट्रवादी युवाओं का सपना है और यह एक न एक दिन पूरा होकर रहेगा।