मरीजों की परेशानियां बढ़ी
मुर्शिदाबाद, 14 अगस्त। कोलकाता के आर.जी. कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या से पूरा राज्य आक्रोशित है। आर.जी. कर अस्पताल और कुछ अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। इसी क्रम में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भी आउटडोर सेवाएं बुधवार सुबह से बंद रहीं। मरीजों व मरीजों के परिजनों की शिकायत के बाद काउंटर से टिकट जारी होने के बावजूद कोई डॉक्टर बाहर नहीं आये। मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि आउटडोर सेवाएं बंद होने के कारण सैकड़ों लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि अपराधी को सजा मिले लेकिन सजा देते-देते और सौ लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया जा रहा है। अगर हमें पहले ही बता दिया जाता कि आज सेवा बंद रहेगी तो इतनी दूर से अस्पताल आकर इस तरह परेशान नहीं होते।