ओंकार समाचार
कोलकाता, 11 अगस्त। बांग्लादेश के वर्तमान हालात को लेकर भारतीय भाषा परिषद सभागार में सेंटर ऑफ पीस एंड प्रोग्रेस के बैनर तले ओ०पी साह और प्रहलाद रॉय गोयनका की ओर से भारतीय बुद्धिजीवियों की सभा आयोजित की गई।
इस सभा में पूर्व सांसद मो. सलीम प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सभा में वक्ताओं ने बांग्लादेश की घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त की।
शुरुआत की प्रो० रतन खासनवीस में उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के साथ इस्लामीकरण भी बांग्लादेश में बढ़ा। बाद में बंगाली क्षेत्रीयता बढने से बांग्लादेश बना। अब्दुल अजीज ने अपनी बात आगे बढाते हुए कहा कि पंजाबी हुक्मरानों के जुल्म के कारण बांग्लादेश बना। इन परिवर्तनों को लाने में अवामी लीग आगे रही। आज जो, ख़बरें आ रही हैं वे सही भी हैं और नहीं भी ।
भूतपूर्व सेनाधिकारी ने अपनी बात रखी की बांग्लादेश की आजादी में हमारे चार हजार जवान मारे गए। प्रो० ओ.पी. मिश्र कहा कि पिछले दो बार सरकार शेख हसीना की रही। बीएनपी और खालिदा जिया की सरकार कभी भारत समर्थक नहीं रहीं। माधवी अग्रवाल ने महिलाओं के कपड़ों के प्रदर्शन की निंदा की।