शिव तत्व एवं सोमवार व्रत नियम पर आख्यान,भण्डारा

बीकानेर। गंगानगर रोड़ स्थित रेतीले धोरों के बीच संत भावनाथ आश्रम में जंगलेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को भगवान शिव का भंवर कुमावत एवं धर्म पत्नी सहित पूरे परिवार द्वारा षोडशोपचार पूजन,आरती व भण्डारा किया गया।

वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा रुद्र सूक्त से गंगाजल का अभिषेक किया गया तथा सविधि षोडशोपचार,श्रृंगार,आरती कर भण्डारा प्रशादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आश्रम के अधिष्ठाता संत भावनाथ महाराज ने अपने आख्यान में श्रद्धालुओं को शिव तत्व के बारे में बताया तथा प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ने अपने उद्बोधन में शिव के 12 नाम के प्रतिदिन उच्चरण से होने लाभ एवं सोमवार को किए जाने वाले व्रत के नियम लाभ  बताए।

के बारे में बताया । बजरंग राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर दिन भर भजन व सत्संग चलता रहा। इस अवसर पर शिव भक्त भवर प्रजापत,भुरमल कुम्भार,किसन गहलोत एवं जोधपुर के गणेश लखारा का सम्मान किया गया।सम्मान स्वरूप उन्हें रुद्राक्ष माला व धार्मिक ग्रंथ भेंट किया गया।