कोलकाता, 21 अक्टूबर। महानगर कोलकाता समेत पूरे राज्य में दुर्गा पूजा का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लाखों की संख्या में लोग देश दुनिया से कोलकाता पहुंचे हैं ताकि भव्य दुर्गा पूजा पंडालों और विशालकाय मूर्तियों को देख सकें। ऐसे में मौसम भी मेहरबान हो गया है।

एक दिन पहले मौसम विभाग की ओर से बताया गया था कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बन रहा है। इसके बावजूद फिलहाल कोलकाता समेत राज्य के किसी भी हिस्से में अगले 24 घंटे तक बारिश के आसार नहीं है।

शनिवार को मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी महज 32.02 डिग्री सेल्सियस है। आसमान साफ है और बदल नहीं छाए हुए हैं जिसकी वजह से बारिश के आसार नहीं है।

कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश नहीं होगी। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी मौसम सामान्य बना हुआ है जो रविवार तक ऐसा ही रहने वाला है।