नई दिल्ली, 12 अगस्त। घरेलू शेयर बाजार आज पहले सत्र के कारोबार में ही अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट के झटके से उबरने में काफी हद तक सफल रहा है। दोपहर 12 बजे तक के कारोबार के बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने निचले स्तर से शानदार रिकवरी करके हरे निशान में अपनी जगह बना ली थी। हालांकि हिंडनबर्ग के इस ताजा हमले की वजह से अडाणी ग्रुप एक बार फिर बुरी तरह से लहूलुहान हो गया है। ग्रुप के ज्यादातर स्टॉक्स फिलहाल गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
हिंडनबर्ग ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में 2 दिन पहले ही मार्केट रेगुलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच पर अडाणी ग्रुप के साथ मिली भगत का आरोप लगाया था। हालांकि माधवी पुरी बुच और अडाणी ग्रुप दोनों ने अपनी ओर से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को स्वार्थ प्रेरित और निराधार बताते हुए पूरी तरह से खारिज कर दिया है। इसके बावजूद आज अडाणी ग्रुप के शेयरों पर बाजार खुलने के बाद से ही लगातार दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। दोपहर 12 बजे तक के कारोबार में अंबुजा सीमेंट्स के शेयर को छोड़ कर अडाणी ग्रुप के बाकी सभी शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक गिरावट अडाणी टोटल गैस लिमिटेड और अडाणी पावर के शेयर में नजर आ रही थी।
दोपहर 12 बजे के कारोबार में अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइज 1.01 प्रतिशत, की गिरावट के साथ कारोबार कर रही थी। इसी तरह एसीसी 1.3 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड 1.5 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन 1.01 प्रतिशत, अडाणी पावर 2.48 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस लिमिटेड 3.82 प्रतिशत, अडाणी विल्मर लिमिटेड 2.31 प्रतिशत और एनडीटीवी के शेयर 2.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि अंबुजा सीमेंट के शेयर 0.59 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।