कोलकाता, 11 अगस्त । आर. जी. कर अस्पताल की परिस्थिति को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर नवान्न में मुख्य सचिव बी.पी. (भगवती प्रसाद) गोपालिका ने एक जरूरी बैठक की। बैठक में आर. जी. कर अस्पताल के बुनियादी ढांचे और सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मेयर फिरहाद हकीम, राज्य की गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती, राज्य पुलिस डीजी राजीव कुमार, कोलकाता पुलिस सीपी विनीत गोयल, स्वास्थ्य सचिव नारायणस्वरूप निगम और कई उच्च स्तरीय सरकारी अधिकारी उपस्थित थे।
रविवार को विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नवान्न बेलगछिया ट्राम डिपो में आर.जी. कर अस्पताल के छात्रावास के लिए जमीन देगा। एक भवन बनेगा। इमारत की एक मंजिल पीड़ित मेडिकल छात्रा की स्मृति को समर्पित की जाएगी। लेकिन चूंकि पीड़िता का नाम सामने लाना संभव नहीं है, इसलिए उस मंजिल का नाम क्या होगा, इस पर भविष्य में चर्चा की जाएगी।
शनिवार की बैठक में अन्य सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल के हर प्रवेश और निकास द्वार पर सीसीटीवी बढ़ाए जाएंगे। अस्पताल के हर गेट पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।