कोलकाता, 10 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा संचालित आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर की हत्या के खिलाफ जनाक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। एसएफआई और डीवाईएफआई ने घटना के विरोध में शनिवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की है। कोलकाता के उत्तर में स्थित इस अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था।

घटना के विरोध में आरजी कर अस्पताल के सामने अस्पताल के प्रशिक्षु डॉक्टर एवं अन्य कर्मी धरने पर बैठ गए हैं। धरना प्रदर्शन की वजह से अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। उधर वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई और डीवाईएफआई की तरफ से कहा गया है कि वे शनिवार और रविवार को पूरे पश्चिम बंगाल में सड़क जाम कर इस जघन्य हत्या का विरोध करेंगे।

मृतक महिला डॉक्टर छाती रोग विभाग की दूसरे वर्ष की छात्रा थी और गुरुवार रात ड्यूटी पर थी। उसके शव पर चोट के निशान पाए गए थे।