कोलकाता, 05 अगस्त । बांग्लादेश में हिंसक स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगालवासियों को सतर्क किया है। उन्होंने सभी से सावधान रहने को कहा है। सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में उन्होंने नेताओं और मंत्रियों को इसे लेकर मीडिया में कोई बयान नहीं देने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ भी पोस्ट न करें, जो कहना है भारत सरकार कहेगी।

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर पिछले कई दिनों से हो रहे आंदोलन के कारण हालात बदतर हो गए और आखिरकार सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा है। उनके देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश सेना प्रमुख जनरल वकार-उज़-ज़मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलनकारियों से शांत रहने की अपील की।