कोलकाता, 02 अगस्त । पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब तृणमूल कांग्रेस के जयनगर विधायक विश्वनाथ दास की गाड़ी ने भाजपा की डाबग्राम-फूलबाड़ी विधायक शिखा चटर्जी को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद भाजपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
घटना के समय भाजपा के विधायक महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। शिखा चटर्जी ने गाड़ी रोक कर विरोध जताया और अन्य भाजपा विधायकों ने भी उनका समर्थन किया।
भाजपा विधायक अशोक कीर्तनिया ने भी आरोप लगाया कि तृणमूल विधायक की गाड़ी ने उन्हें भी टक्कर मारी। इस घटना के कारण विधानसभा परिसर में कुछ समय के लिए हंगामा होता रहा। बाद सिलीगुड़ी के विधायक और भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष के हस्तक्षेप से स्थिति शांत हुई। शुक्रवार को विधानसभा में महंगाई पर चर्चा हो रही थी।
भाजपा की ओर से नरहरी महतो ने महंगाई की समस्या पर भाषण दिया, जबकि तृणमूल की ओर से शोभनदेव चटर्जी ने केंद्र सरकार पर हमले करते हुए भाषण दिया। इसके विरोध में, विपक्षी विधायक शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में विधानसभा कक्ष से बाहर चले गए और मुख्य द्वार के सामने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। उसी समय, तृणमूल विधायक विश्वनाथ दास की गाड़ी विधानसभा में प्रवेश कर रही थी और इस दौरान ही टक्कर की घटना घटी।
शिखा चटर्जी ने आरोप लगाया कि विश्वनाथ दास की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी। इसी तरह का आरोप उत्तर बंगाल के विधायक अशोक ने भी लगाया। उन्होंने कहा कि गाड़ी ने प्रवेश करते समय हॉर्न भी नहीं बजाया और वे गाड़ी को द्वार के सामने रोक कर खड़े हो गई थीं।
शिखा चटर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और वह गाड़ी लेकर अंदर कैसे आ सकते हैं? उन्होंने एक बार भी हॉर्न नहीं बजाया और हमें टक्कर मार दी। इसी प्रकार, पिछले दिन एक पत्रकार का पैर तोड़ दिया गया था। हमने उन्हें बचाया। उनके अंदर कोई मानवता नहीं है। इसलिए हमने इस गाड़ी को रोका। यह बार-बार क्यों हो रहा है? हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।
कुछ समय बाद, शंकर घोष के मध्यस्थता के बाद स्थिति सामान्य हुई। तृणमूल विधायक विश्वनाथ दास ने कहा कि मेरे पास किसी को टक्कर मारने का कोई इरादा नहीं था। यह जानबूझकर नहीं किया गया। विधानसभा के द्वार के सामने इस तरह का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए।
विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी ने कहा कि मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है। अगर कोई मुझे इस घटना के बारे में बताता है, तो मैं संबंधित कैमरे की फुटेज की जांच करूंगा।