कोलकाता, 27 जुलाई । कमरहाटी नगर पालिका ने आड़ियादह के मौसमी मोड़ इलाके में स्थित जयंत सिंह के विशाल बंगले पर नोटिस चिपका दिया है। इसमें 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है कि क्यों इस अवैध निर्माण को तोड़ा नहीं जाना चाहिए। नगर निगम ने पहले ही इस विशाल सफेद रंग के घर को अवैध घोषित कर दिया था। इस जमीन का स्वामित्व दिलीप मुखर्जी और ननीगोपाल मुखर्जी के नाम पर है।

जयंत सिंह का नाम एक युवक और उसकी मां को पीटने के आरोप में सामने आया था। इसके बाद से ही जयंत और उनके समूह की कई गतिविधियों के वीडियो सामने आने लगे। इसके बीच, जयंत का विशाल सफेद बंगला भी सामने आया, जिसे देखकर इलाके के सांसद सौगत रॉय भी हैरान रह गए। आरोप है कि तीन मंजिला यह इमारत नगर निगम की अनुमति के बिना बनाई गई है, जो कानून के खिलाफ है। नगर निगम ने जयंत के घर पर कानूनी नोटिस चिपकाते हुए 48 घंटे के भीतर लिखित में जवाब मांगा है कि क्यों इस अवैध निर्माण को तोड़ा नहीं जाना चाहिए।

नगर निगम के चेयरमैन गोपाल साहा ने कहा कि जमीन दिलीप मुखर्जी और ननीगोपाल मुखर्जी के नाम पर है और उनके नाम पर म्यूटेशन भी है। चूंकि उनकी खोज नहीं हो पाई, इसलिए घर पर नोटिस चिपकाकर समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। नगर निगम कानून के तहत कार्रवाई करेगा।

आड़ियादह के मौसमी मोड़ इलाके में प्रताप रूद्र लेन पर जयंत के दो घर हैं। एक पैतृक घर है, जिसमें खाटाल है। पैतृक घर के पास ही एक जलाशय के बगल में एक खाली जमीन पर सफेद रंग का एक घर बनाया गया है। आरोप है कि दो साल पहले जयंत ने इस जमीन पर कब्जा कर रातोंरात निर्माण कार्य शुरू कर दिया और एक साल में ही तीन मंजिला मकान खड़ा कर दिया।

मां-बेटे की पिटाई के मामले में गिरफ्तार जयंत अभी भी जेल में है। स्थानीय निवासियों ने उनके खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। आरोप है कि सत्तारूढ़ दल के एक वर्ग के संरक्षण में जयंत इतने प्रभावशाली बन गया था। एक साधारण दूध व्यापारी से बढ़कर वह इलाके के प्रभावशाली व्यक्ति बन गया। विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ दल पर हमला बोला है। इस बीच, कमरहाटी नगर पालिका में विधायक मदन और नगर निगम के चेयरमैन गोपाल साहा के साथ सांसद सौगत ने बैठक की। करीब डेढ़ घंटे की बैठक के बाद सौगत ने कहा कि उन्हें जयंत के इतने बड़े घर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, “गोपाल ने कहा, लेकिन हम नहीं जानते थे कि जयंत सिंह ने इतना बड़ा घर बनाया है। कोई बताएगा नहीं तो हम कैसे जानेंगे? मीडिया ने भी पहले नहीं बताया।”