कोलकाता, 24 जुलाई। रोटरी क्लब कलकत्ता युविस ने इस वर्ष पांच हजार नए पेड़ लगाने का संकल्प लिया है।

गत शनिवार को शहर से लगभग चालीस किलोमीटर दूर भांगर इलाके में क्लब के सदस्यों ने न केवल वृक्ष लगाए, बल्कि 100 से अधिक ग्रामवासियों को विभिन्न फलों के पौधे भी वितरित किए।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल पर्यावरण की रक्षा करना है, बल्कि लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना भी है। फलों के पेड़ के पौधे लेने के लिए गांव वालों में बहुत उत्साह था। एक परिवार को अधिकतम पांच से सात पौधे प्रदान किए गए, जिससे अधिक से अधिक परिवारों को इस योजना से जोड़ा जा सके।

क्लब के सदस्यों ने पिछले वर्षों में इस इलाके में रोटरी युविस द्वारा लगवाए गए पेड़ों को भी देखा, जिनमें से कई अब फल देने लगे हैं। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष रोली ठाकुर, हरीश सेकसरिया और जितेंद्र गोयल उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम सौंदर्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी RSH Global की सामाजिक सरोकार पहल की आर्थिक मदद के माध्यम से चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के संयोजक मनोज अग्रवाल ने बताया कि आगामी 28 जुलाई को जयनगर इलाके में इस कार्यक्रम का अगला चरण और बड़े रूप में होगा।