काठमांडू, 21 जुलाई। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली रविवार को नेपाल की संसद में विश्वास मत पेश करेंगे। लगातार राजनीतिक अस्थिरता का सामना कर रहे इस देश में केपी शर्मा ओली चौथी बार प्रधानमंत्री बने हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ओली की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओवादी सेंटर से समर्थन वापस ले लिया था। ओली ने नेपाली संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस से हाथ मिला लिया। जिसके बाद प्रचंड संसद में विश्वास मत हार गए थे। कम्युनिस्ट नेता केपी शर्मा ओली ने सोमवार को चौथी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।