नई दिल्ली, 15 जुलाई। भारत सरकार ने फिलिस्तीन शरणार्थियों की सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्यूए) को 25 लाख अमरीकी डॉलर की पहली किश्त जारी की। भारत ने इस वित्तीय वर्ष में युद्धग्रस्त देश के लोगों के लिए 50 लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा की है।

रामल्ला स्थित फिलिस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, राहत और सामाजिक सेवाओं सहित संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के मुख्य कार्यक्रमों और सेवाओं के लिए 2023-24 तक 350 लाख अमरीकी डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान की है।

हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित यूएनआरडब्ल्यूए सम्मेलन के दौरान भारत ने घोषणा की कि वित्तीय सहायता के अलावा, वह एजेंसी के विशिष्ट अनुरोध के आधार पर दवाइयाँ भी प्रदान करेगा। भारत ने दोहराया कि फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता की सुरक्षित, समय पर और निरंतर आपूर्ति होनी चाहिए।