ओंकार समाचार

कोलकाता, 14 जुलाई। गंगा मिशन की ओर से शनिवार को बिडेन स्‍ट्रीट में स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 250 लोगों के नेत्र परीक्षण के साथ ही उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की गई।

शिविर में आए सभी मरीजों की ब्‍लडप्रेशर, ब्‍लड शुगर एवं ईसीजी आदि जांचें निशुल्‍क की गई। शिविर में आए सभी मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाएं निशुल्‍क प्रदान की गई। 160 मरीजों को चश्‍मे प्रदान किए गए। 45 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए। इनके ऑपरेशन 24 जुलाई को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल में निशुल्‍क किए जाएंगे।

महिला एवं बालविकास तथा समाज कल्‍याण मंत्री शशि पांजा ने शिविर का अवलोकन किया और शिविर के आयोजन के लिए गंगा मिशन एवं प्रह्लादराय गोयनका का आभार व्‍यक्‍त किया।

गंगामिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्‍योतिसिंह ने बताया कि गंगामिशन के राष्‍ट्रीय महासचिव प्रह्लादराय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में  डॉ. राजीव सिंह,  मोमोनी दास की सेवाएं सराहनीय रही।