कोलकाता, 12 जुलाई । दक्षिण 24 परगना के कुलतली में एक मछुआरा बाघ के हमले का शिकार हो गया। रॉयल बंगाल टाइगर ने नदी में मछली पकड़ रहे एक युवक को नाव से खींच लिया। उस युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। यह घटना गुरुवार रात की है। लापता युवक का नाम अबुर अली मोल्ला (40) है। वह दक्षिण 24 परगना के कुलतली के पेटकुल चांद इलाके का निवासी है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे सुंदरबन के बानछाबड़ी के पास वह नदी में मछली पकड़ रहा था तभी अचानक सामने आए बाघ ने उसे नाव से खींच लिया। इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई है।

वन विभाग और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कूलतली के पेटकुल चांद इलाके के निवासी अबुर अली अपने पांच साथियों के साथ मछली और केकड़े पकड़ने के लिए सुंदरबन के गहरे इलाके में गए थे। गुरुवार रात को जब वे नदी के किनारे उतर कर केकड़े पकड़ रहे थे, तभी अचानक एक बाघ जंगल से बाहर आकर अबुर अली को गर्दन से पकड़ कर खींच ले गया। अबुर अली की चीख सुनकर उसके साथी बाघ का पीछा करने लगे, लेकिन वे उसे बचा नहीं सके। वन विभाग ने बताया कि ये मछुआरे वैध अनुमति लेकर जंगल में गए थे।

इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग अब डर के साए में जी रहे हैं और वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर तलाश अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक अबुर अली का कोई पता नहीं चला।